आगरा, जुलाई 2 -- जीआरपी आगरा कैंट ने बुधवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर दिनेश प्रकाश शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान स्टेशन पर अजय कुमार पुत्र पप्पू महतो निवासी इटौरा थाना सैंया को चोरी के मोबाइल संग गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रेन व स्टेशनों पर यात्रियों के कीमती सामान व मोबाइल चोरी कर अपना जीवनयापन करता है। आरोपी ने पुलिस के सामने कबूला कि वह लंबे समय से चोरी कर रहा है, परंतु पहली बार पकड़ा गया है। जीआरपी ने बुधवार को ही आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...