प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ 2025 के दौरान और उसके पूर्व रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में यात्रियों के गुम हुए मोबाइल फोन अब अपने असली मालिकों तक पहुंच रहे हैं। प्रयागराज जीआरपी ने रविवार को एक विशेष कार्यक्रम में 200 यात्रियों को उनके मोबाइल फोन लौटाए। इनकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। जीआरपी इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्विलांस की मदद से मोबाइल की तलाश की गई। रविवार को जीआरपी थाना प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में कई जिलों से यात्री पहुंचे और उनका फोन उन्हें सौंपा गया। इस दौरान रमेश कुमार (मिर्जापुर) ने कहा कि मैंने सोचा था कि मोबाइल कभी नहीं मिलेगा। लेकिन जीआरपी की मेहनत से आज अपना फोन वापस पाकर बहुत खुश हूं। वहीं अभिषेक कुमार (फतेहपुर) बोले कि मोबाइल सिर्फ फोन नहीं था, उस...