आगरा, मई 24 -- जीआरपी आगरा कैंट ने शनिवार को एक शातिर चोर को दबोचा। चोर से 1.5 लाख के आभूषण, मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया गश्त के दौरान जीआरपी टीम ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2/3 के दिल्ली छोर पर संदिग्ध दिख रहे एक युवक को पकड़ा। तलाशी में युवक के पास से सोने की दो अंगूठी, चांदी की एक जोड़ी पाजेब, एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम सतेन्द्र पुत्र साहब सिंह निवासी थाना अतरौली (अलीगढ़) बताया। आरोपी ने बताया कि वह ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों के कीमती सामान व मोबाइल चोरी करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...