मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- जीआरपी के जवानों ने ईमानदारी और सतर्कता का परिचय देते हुए प्लेटफॉर्म नंबर 5 से मिला एक खोया मोबाइल फोन उसके मालिक तक सुरक्षित पहुंचा। शनिवार रात दरोगा प्रणव कुमार और कांस्टेबल रोहित कुमार स्टेशन पर गश्त के दौरान पहुंचे, जहां उन्हें एक मोबाइल फोन पड़ा मिला। जांच में फोन लखनऊ निवासी कुमारी आराध्या गुप्ता का निकला। फोन की सूचना पर उनके पिता ने अपने परिचित नरेंद्र कुमार को फोन प्राप्त करने के लिए जीआरपी थाना भेजा। जीआरपी ने विधिक औपचारिकताओं के बाद फोन नरेंद्र कुमार को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...