प्रयागराज, जनवरी 4 -- चौरी चौरा एक्सप्रेस में एक यात्री का गायब बैग बरामद कर प्रयागराज जीआरपी ने रविवार को लौटाया। जीआरपी इंस्पेक्टर अकलेश सिंह ने बताया कि भदोही निवासी ऋषभ कुमार चौरी चौरा एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे। इस दौरान उनका बैग गायब हो गया। बैग में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का अंकपत्र व प्रमाणपत्र था। उन्होंने जीआरपी को सूचना दी। पुलिस ने उनका बैग बरामद कर यात्री को लौटा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...