प्रयागराज, मई 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जीआरपी ने यात्रियों के गायब हुए 100 मोबाइल बरामद कर रिकॉर्ड बनाया है। करीब 23 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन बरामदगी के बाद रविवार को प्रयागराज जीआरपी थाने पर यात्रियों को बुलाकर उनके फोन सौंपे गए। इनमें न केवल प्रयागराज बल्कि यूपी, बिहार, गुजरात और दिल्ली के यात्रियों के मोबाइल फोन लौटाए गए। जीआरपी के एसपी प्रशान्त वर्मा आईआईटीएन हैं। उन्होंने मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए सर्विलांस टीम को सक्रिय किया था। महाकुम्भ के पूर्व से लेकर अब तक यात्रियों के गायब हुए मोबाइल को सर्विलांस की मदद से बरामदगी की गई। जीआरपी ने एक-एक कर कुल 100 मोबाइल फोन बरामद किए। रविवार को प्रयागराज जंक्शन पर स्थित जीआरपी थाने के प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने सभी यात्रियों को बुलाकर उनका फोन लौटाया। गाजीपुर से ...