प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जीआरपी की सर्विलांस टीम सक्रिय हो गई है। एक बार फिर से टीम ने महाकुम्भ और उसके पहले जंक्शन से लेकर ट्रेनों में यात्रियों के गायब हुए मोबाइल ढूंढ निकाले। रविवार को प्रयागराज जीआरपी ने करीब 200 यात्रियों के मोबाइल लौटाए। जीआरपी इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि बरामद मोबाइल की कीमत करीब 40 लाख रुपये है। महाकुम्भ के दौरान दक्षिण भारत के एक यात्री का गायब मोबाइल बरामद कर उसे सौंपा गया। दोपहर से शाम तक यात्री अपना मोबाइल लेने जंक्शन पर पहुंच रहे थे। मोबाइल लेने पहुंचे प्रतियोगी छात्र आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि उसके दोस्त सूरज दुबे का 19 जून 2024 को गायब हुआ मोबाइल मिल गया है। उसने उम्मीद छोड़ दी थी कि मोबाइल कहीं मिलेगा। वहीं लखनऊ से आए डॉक्टर अमित वर्मा ने बताया कि 18 सितंबर को प्रय...