सहारनपुर, नवम्बर 14 -- थाना जीआरपी ने रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर चार से गश्त के दौरान एक शातिर चोर दिलशाद (निवासी लद्दावाला, मुजफ्फरनगर) को चोरी किए गए मोबाइल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी पर पूर्व में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ट्रेन में यात्रियों की रेकी कर मोबाइल व सामान चोरी कर पास ही बेच देता था। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद कर मुकदमे में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, उ.नि. राजेश कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...