प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। थाना जीआरपी प्रयागराज पर बने मिशन शक्ति केंद्र का मंगलवार को शुभारम्भ किया गया। जीआरपी इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी कृष्णा उमर वैश्य पत्नी विष्णुकान्त का 23 जून 2024 को डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान मोबाइल गुम हो गया था। उन्होंने जीआरपी प्रयागराज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मिशन शक्ति केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में कृष्णा की बेटी नेहा उमर वैश्य को जीआरपी ने उनका मोबाइल ढूंढ कर लौटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...