मेरठ, जुलाई 30 -- जीआरपी ने मंगलवार को सिटी स्टेशन पर फर्जी रेलवे टिकट कलेक्टर बनकर वेंडरों से मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर वसूली करने वाले युवक को दबोच लिया। जीआरपी ने 2300 रुपये बरामद किए। यह जानकारी जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गांव काबरी थाना डुंगरी, जिला जयपुर राजस्थान निवासी मुकेश चौधरी फर्जी रेलवे टिकट कलेक्टर बनकर रेलवे वेंडरों से अवैध वसूली करता है। मंगलवार को मुकेश चौधरी ने सिटी स्टेशन पर दो वेंडरों से मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर डरा-धमकाकर दोनों से 2300 रुपये वसूल लिए। इसकी सूचना पर जीआरपी जवानों ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...