कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर। जीआरपी ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। सेंट्रल स्टेशन के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह ने बताया कि थाने में दर्ज एक मामले में कोर्ट ने पूरब शरीरा, कौशांबी निवासी 35 वर्षीय चंदन सिंह के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया था। वह अपने निवास स्थान पर आया था। सूचना मिलने पर सोमवार को गिरफ्तार कर आरोपी को कोर्ट भेजा गया। वहां से जेल भेजा गया। आरोपी पर जीआरपी थाने में कई मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...