कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर। जीआरपी ने वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। सेंट्रल स्टेशन के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह ने बताया कि पुराने मामले में शास्त्रीनगर, रसूलाबाद निवासी 40 वर्षीय तेजस्वी शंकर तिवारी कई दिनों से फरार चल रहा था। इसको पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई थीं। शनिवार रात उसे घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ कर तेजस्वी को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...