झांसी, फरवरी 18 -- झांसी। जीआरपी ने चेकिंग के दौरान चोरी के सात मोबाइल फोन बरामद कर शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। एसआई अजय सिंह हमराह स्टॉफ के साथ गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नम्बर 1/7 पर दिल्ली एण्ड के पास एक संदिग्ध युवक को देखकर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद दिलावर पुत्र फारुख अली निवासी गांव भमेडा थाना बाबूगढ़ छावनी हापुड बताया। उसकी जेब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पिट्ठू बैग की जांच करने पर आधा दर्जन मोबाइल बरामद हुए। पकड़े गए चोर ने बताया कि उसने सभी मोबाइल फोन अलग-अलग ट्रेनों से चोरी किए है। जीआरपी ने आरोपित के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...