वाराणसी, मई 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन से पिछले कुछ वर्षों में पकड़ी गई 650 लीटर शराब को राजकीय रेलवे पुलिस ने रविवार को नष्ट करा दिया। कैंट स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के पास खाली जमीन पर बुलडोजर से शराब को नष्ट किया गया। न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई हुई। इसकी अनुमानित कीमत 80000 रुपये से ज्यादा है। सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि जीआरपी द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब लम्बे समय से मालखाने में जमा थी। इसमें हजारों टेट्रापैक और बोतलें शामिल थीं। रविवार को इन्हें बुलडोजर से नष्ट करा दिया गया। कार्रवाई के दौरान ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी विजेयता सिंह, आबकारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव, जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह, संजय सिंह, अनिरुद्ध कुमार साहनी, अश्वनी कुमार सिंह, सत्यप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...