आगरा, मई 26 -- जीआरपी आगरा कैंट ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त आफताब पुत्र अब्बास अली निवासी थाना रामगढ़, फिरोजाबाद को सोमवार को रामगढ़ कस्बे से गिरफ्तार किया गया। उस पर थाना रामगढ़ फिरोजाबाद, थाना रसूलपुर फिरोजाबाद, थाना शिकोहाबाद, थाना एत्मादुद्दौला, थाना छत्ता, न्यू आगरा, हरीपर्वत, जीआरपी आगरा कैंट, जीआरपी आगरा फोर्ट में 15 मुकदमे दर्ज हैं। वह काफी समय से फरार चल रहा था। आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...