मथुरा, अक्टूबर 31 -- हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 82 बोतलों के साथ जीआरपी की चेकिंग टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब तस्करी के दो मुख्य आरोपी चेकिंग टीम को चकमा देकर भाग जाने में सफल रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह के निर्देश पर टीम गुरुवार की सुबह थाने पर तैनात उप निरीक्षक सोनू शर्मा प्लेटफार्म संख्या 2/3 आगरा एंड की ओर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच आधा दर्जन पिट्ठू बैग लेकर तीन संदिग्ध युवक पुलिस को देख बचने का प्रयास करने लगे। टीम ने जब उनके बैगों की तलाशी ली तो उनमें से 82 बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की बरामद हुईं। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शिवा यादव पुत्र हनुमान यादव निवासी कादीपुर थाना सूरापुरा जिला सुल्तानपुर, शिवनारायण पुत्र रामयश निवासी चतुर्भुजपुर थाना करौदीकलां जिला सुल्तानपुर व भगवानदास पुत्र रामकिशो...