दरभंगा, अक्टूबर 8 -- दरभंगा। दरभंगा जंक्शन पर मंगलवार को आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त छापेमारी में पूर्णिया जिले के कस्बा निवासी मंगल माली, धर्म माली एवं आरती देवी को छह मोबाइल फोन, ब्लेड व चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। जीआरपी थाना अध्यक्ष किंग कुंदन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आरोपितों को जेल भेजने के लिए अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है। शराब के साथ धराया दरभंगा। सोनकी थाने की पुलिस ने सोमवार की रात गंगिया गांव में छापेमारी कर शराब के साथ एक तस्कर राधेश्याम मंडल उर्फ विक्रम मंडल को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...