सीतामढ़ी, जून 11 -- सीतामढ़ी। रेल थाना सीतामढ़ी द्वारा समकालीन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए स्टेशन के पैदल पुल के नीचे स्थित पीएफ नंबर-01 पर सघन जांच के दौरान दो लावारिश बैग और झोला बरामद किए गए। इन बैगों की जांच में 117 पीस रिलेक्स नेपाली देसी शराब बरामद की गई, जिनमें प्रत्येक बोतल की मात्रा 300 मिलीलीटर थी। कुल 35.100 लीटर नेपाली शराब की बरामदगी हुई है। इसकी पुष्टि करते हुए रेल थाना सीतामढ़ी के थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि यह बरामदगी अवैध तस्करी की आशंका को उजागर करती है। रेलवे परिसर में लावारिस हालत में मिले इन बैगों से स्पष्ट है कि तस्कर शराब को ट्रेन के माध्यम से गंतव्य तक पहुँचाने की कोशिश में थे। समय रहते चेकिंग के कारण यह खेप पकड़ी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने...