चंदौली, जून 5 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर बुधवार की सुबह चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ दो शराब तस्करों को पकड़ा। इस दौरान आरोपियों की बैग तलाशी में 18 लीटर देशी शराब बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग अज्ञइ हजार है। आरोपियों के खिलाफ जीआरपी मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुटी है। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह आरपीएफ के साथ स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर दो संदिग्ध युवक दिखे। संदेह के आधार पर बैग की तलाशी में देशी शराब बरामद हुआ। छानबीन के दौरान पता चला कि 18 लीटर देशी शराब है। जिसकी कीमत आठ हजार बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी बिहार पटना जिले के बेऊर थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी नवीन कुमार और मुजफ्फपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गा...