लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ। जीआरपी में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके जीआरपी चारबाग से 17 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों का स्थानांतरण करते हुए उनकी मूल तैनाती सिविल पुलिस में भेज दिया गया है। बुधवार तक सभी नई तैनाती में ज्वाइनिंग कर लेंगे। इनके स्थान पर सिविल पुलिस से नई तैनाती की जाएगी। अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे के आदेश पर पुलिस अधीक्षक रेलवे ने उक्त सभी को जीआरपी चारबाग से कार्यमुक्त कर दिया है। इसमें विजय प्रताप सिंह, सुधीर कुमार सिंह, नीरज कुमार यादव, आदेश कुमार सिंह, संजय कुमार चौरसिया, बृज मोहन मौर्य, राजेंद्र कुमार यादव, संजय सिंह, धीरेंद्र बहादुर यादव, जटाशंकर यादव, प्रमोद सिंह, जय सिंह कुमार, राम कुमार कौरी, नीरज कुमार आदि शामिल हैं। जीआरपी चारबाग थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के अनुसार स्थानांतरित हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों के स्थान प...