आगरा, अगस्त 4 -- जीआरपी आगरा कैंट ने सोमवार को एक चोर को दबोचा। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया चेकिंग के दौरान आगरा कैंट से चोर कमरुद्दीन उर्फ बबलू खान पुत्र नब्बू खान निवासी थाना मलपुरा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल मिला। बरामद मोबाइल की बाजार कीमत करीब 20 हजार रुपये है। आरोपी ने मोबाइल आगरा कैंट स्टेशन से चोरी किया था। आरोपी पर पूर्व में थाना आगरा कैंट जीआरपी ने दो मुकदमें दर्ज हैं। जीआरपी ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...