आगरा, जुलाई 6 -- जीआरपी कैंट ने ट्रेन यात्री का बैग तलाशकर वापस लौटाया। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि रविवार को यात्री महोनाथ पुत्र भीमेश्वर निवासी हैदराबाद ने थाने आकर बताया कि वह आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर ऑटो से ताजमहल देखने गए थे। उस ऑटो में मेरा नीले रंग का ट्राली बैग छूट गया है। पर्यटक को जीआरपी कर्मियों ने सांत्वना दी और ट्रॉली बैग की तलाश शुरू की। ऑटो चालकों से पूछताछ के बाद वह ऑटो मिल गया जिसमें पर्यटक का बैग छूटा था। जीआरपी ने ऑटो से बैग बरामद कर महोनाथ के सुपुर्द किया। खोया हुआ बैग पाकर पर्यटक ने जीआरपी को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...