आगरा, सितम्बर 24 -- जीआरपी आगरा कैंट ने यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि बुधवार को चेकिंग के दौरान योगेश पुत्र सूरजपाल सिंह और संजू सिंह पुत्र पहलवान सिंह निवासीगण फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए। बरामद दोनों मोबाइल फोन की कीमत 40 हजार रुपये है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह ट्रेन व स्टेशनों पर यात्रियों के कीमती सामान व मोबाइल चुराकर अपना जीवनयापन करते हैं। योगेश पर फिरोजाबाद के एका थाने में पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...