कानपुर, मई 4 -- कानपुर। ट्रेनों में यात्रियों को चकमा देकर उनका मोबाइल या कीमती सामान उड़ाने वाले शातिरों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया। यह अपने गैंग के सदस्यों के साथ प्लेटफार्म पर भी यात्रियों का कीमती सामान पार कर देता था। इस पर पहले से ही चार मुकदमे दर्ज हैं। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनरायण सिंह ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन के हैरिसगंज पुल से 30-35 मीटर की दूरी पर रेलवे पटरी किनारे झकरकटी पुल की तरफ कच्चे रास्ते पर बीती रात चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान कानपुर देहात जोगीडेरा नहारीबली, शिवली निवासी रंपतनाथ को दबोचा गया। तलाशी में उसके पास से दो मोबाइल बरामद किए गए जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपये है। पूछताछ में इसने बताया कि वह ट्रेन यात्रियों, प्लेटफार्म पर सोने वाले यात्रियों के मोबाइल, पर्स आदि कीमती सामान चोरी कर लेता था। बाद में मजबूरी बता...