भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर स्टेशन पर बने जीआरपी के नए भवन का शनिवार को गृह प्रवेश हो गया। इस के दौरान रेल पुलिस अधीक्षक रमण कुमार चौधरी, एएसपी उमेश्वर चौधरी और जीआरपी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद मौजूद थे। इस मौके पर रेल एसपी ने बताया कि लंबे समय से जीआरपी का नया भवन बनकर तैयार था। शनिवार को पूजा कर ली गई है। शनिवार से ही पुलिसकर्मी नए भवन में रहने लगेंगे। एक सप्ताह के अंदर नया भवन में जीआरपी का थाना काम करने लगेगा। इस दौरान जो भी तकनीकी दिक्कतें हैं उसे दूर कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...