आजमगढ़, अगस्त 31 -- शाहगढ, हिंदुस्तान संवाद। रेलवे पुलिस अधीक्षक गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र ने रेलवे पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए जीआरपी थाना आजमगढ़ की कमान निरीक्षक नासिर हुसैन को सौंप है। वहीं जनपद में तैनात भवानी भीख को स्थानांतरित कर जीआरपी थाना भटनी की जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर नासिर हुसैन के पदभार संभालने के साथ ही थाने में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। नवागत निरीक्षक नासिर हुसैन ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वे कानून-व्यवस्था और यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उन्होंने रेल यात्रियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समयबद्ध निस्तारण का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...