बस्ती, दिसम्बर 20 -- बस्ती। जीआरपी ने गलती से ट्रेन में चढ़े एक बच्चे को तलाशने में कामयाबी हासिल की है। बच्चे को गुरुवार को बस्ती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया और शुक्रवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश करने के बाद उसकी मां को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थानाक्षेत्र के ठाकुरनगर गांव निवासी भानुमति का पुत्र आर्यन है। बुधवार को गांव के समीप रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन रुकी, तभी आर्यन अनजाने में उसमें चढ़ गया। ट्रेन चलने के बाद परिजनों को आर्यन के लापता होने की जानकारी हुई। काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिला, तो परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर, ट्रेन में यात्रा के दौरान आर्यन की गतिविधियों को देखकर जीआरपी कर्मियों को संदेह हुआ। बस्ती रेलवे स्टेशन...