देहरादून, जनवरी 27 -- जीआरआरसी जूहा स्कूल विलासपुर कांडली में रविवार को उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान विलासपुर कान्डली के अलावा मसंदावाला और आसपास के लोगों ने वहां ध्वजारोहण किया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष रिटायर कैप्टन कुलदेव सिंह नेगी ने स्कूल में समिति के किए गए निर्माण कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल की जर्जर हालत को देखते हुए नवीन समिति ने पिछले दो महीने में काफी सुधार किया है। उन्होंने स्कूल के विकास को लेकर आगे किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही बच्चों को स्वच्छता, अनुशासन और संविधान के प्रति कर्तव्य निर्वहन के बारे में बताया। इस दौरान ले कर्नल तुषार रौत,ग्राम प्रधान लव कुमार तमंग, पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष कै. चन्दन स...