पिथौरागढ़, अप्रैल 23 -- पिथौरागढ़। जीआईसी से महादेव धारा मार्ग बदहाल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी ने डीएम को ज्ञापन देकर सड़क की दशा सही करने की मांग उठाई। कहा कि जीआईसी से महादेव धारे जाने वाली पूरी सड़क बदहाल स्थिति में है। आए दिन दुर्घटना की स्थिति बने रहती है। महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, निजी विद्यालय,जिला पुस्तकालय, महादेव धारे जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द सड़क सही करने की मांग उठाई। इस दौरान नगर अध्यक्ष रोशन कांडपाल,आशीष सुरकाली,राहुल धामी,रोहन धामी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...