रामपुर, अप्रैल 21 -- राजकीय इंटर कालेज की नगर के निकटवर्ती गांव बादली में स्थित भूमि है। जिस पर यू के लिप्टिस के पेड़ खड़े हुए है। आंधी तूफान आने के कारण विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद भास्कर ने विद्यालय के सफाई कर्मचारी को विद्यालय की भूमि पर खड़े पेड़ों की स्थिति जाने के लिए भेजा तो, उसने बताया कि विद्यालय भूमि पर खड़े नौ पेड़ो को काटकर विद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। जबकि एक पेड़ मौके पर कटा हुआ पड़ा है। प्रधानाचार्य अरविंद कुमार भास्कर द्वारा अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...