बरेली, जनवरी 25 -- बरेली। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की कक्षा 12 के संस्थागत-व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की प्रथम चरण में प्रयोगात्मक परीक्षा होनी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओपी राय ने बताया कि 27 व 28 जनवरी को सुबह आठ से शाम चार बजे तक जीव विज्ञान व रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा होनी है। इसी तरह भौतिक विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा 28 व 29 जनवरी को सुबह आठ से शाम चार बजे तक होगी। प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों से प्रयोगात्मक परीक्षा में समय से उपस्थित होने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...