पिथौरागढ़, जुलाई 4 -- पिथौरागढ़। जीआईसी गुरना में पर्यावरण सप्ताह के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुक्रवार को स्कूली बच्चों व वन विभाग कर्मियों ने परिसर में तेजपात,अमरुद व देवदार के पौंधों का रोपण किया। वन आरक्षी गिरीश जोशी ने कहा कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए अगर हम आज कदम नहीं उठाएंगे, तो भविष्य में जीवन मुश्किल हो जाएगा। हमें मिलकर पर्यावरण की रक्षा करनी होगी। इस दौरान मनोज पिलख्वाल,विनोद चैंसर सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...