रुद्रपुर, दिसम्बर 5 -- दिनेशपुर, संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज में एक दिवसीय कॅरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम हुआ। नगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में एक दिवसीय मार्गदर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. मधुसूदन मिश्र ने किया। कार्यक्रम में गदरपुर के मोनार्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक व प्रसिद्ध शिक्षा विशेषज्ञ डॉ. संजय सिंह ने हिस्सा लिया। डॉ. संजय सिंह ने अपनी विशिष्ट स्टोरीटेलिंग तकनीक का उपयोग करते हुए विद्यार्थियों को विविध कॅरियर संभावनाओं, लक्ष्य निर्धारण, कौशल संवर्धन, विज्ञान एवं तकनीक के बदलते परिदृश्यों तथा नए युग की आवश्यकता के बारे अत्यंत रोचक और प्रभावशाली जानकारी देते हुए मार्गदर्शन किया। डॉ. संजय की जीवंत कहानियों, वास्तविक उदाहरणों और प्रेरक अनुभवों ने छात्रों में जिज्ञासा, आत्मविश्वास और व्यापक सोच को प्रोत्साहित किया। मेढ़क और ...