बिहारशरीफ, अक्टूबर 24 -- गोदरेज इंटेरियो में मिल रहा चांदी का सिक्का फोटो: गोदरेज: बिहारशरीफ, रांची रोड स्थित गोदरेज इंटेरियो के भव्य शोरूम में निदेशक आकाश कुमार। बिहारशरीफ। शहर के रांची रोड स्थित भारत की सबसे प्रीमियम फर्नीचर कंपनी गोदरेज इंटेरियो शोरूम में निदेशक आकाश कुमार ने बताया कि छठ पूजा में गोदरेज के सभी प्रोडक्ट पर 25% तक की बम्पर छूट दी जा रही हैं। मेटल अलमीरा, ऑफिस टेबल एवं चेयर, बेड, सोफा, डाइनिंग, वार्डरोब, ड्रेसिंग, बेडसाइड, गद्दा, मैट्रेस, बेडशीट, तकिया व कॉफी टेबल की नयी कलेक्शन शोरूम में पेश की गयी हैं। गहने एवं जरूरी कागजात के लिए विभिन्न साइज के लॉकर भी उपलब्ध हैं। गोदरेज इंटेरियो एक लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में स्थापित है, जो भारतीय घरों और कार्यालयों की आधुनिकता को पूरा करता है। इसके उत्पाद विभिन्न प्रकार के घरों और ...