टिहरी, दिसम्बर 1 -- नई टिहरी, संवाददाता। राजकीय आईटीआई नई टिहरी में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निदेशक व्यावसायिक परीक्षा परिषद उत्तराखण्ड के निर्देश पर टिहरी जिले के झिनझिनीसैण, नकोट, लम्बगांव और थौलधार के आईटीआई में एससीवीटी इंजीनियरिंग ट्रेडों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इलेक्ट्रिशियन और फिटर ट्रेड के लिए चयन शैक्षणिक योग्यता की मेरिट के आधार पर होगा। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर तय की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित जीआईटीआई संस्थानों में जाकर आवेदन फार्म भरकर जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...