लखनऊ, जनवरी 21 -- लखनऊ, संवाददाता। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के लखनऊ सेंटर में आयोजित अंतर साई कुश्ती टूर्नामेंट के दूसरे दिन जोरदार मुकाबले पहलवानों के बीच हुए। दूसरे दिन ग्रीको रोमन वर्ग के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के अंडर-15 आयु वर्ग में रोहतक के जिहान सरावत ने 41 किग्रा, द्रोण द्रोणाचार्य अखाड़े के शुभम ने 48 किग्रा, भूमनंद अखाड़े के वंश ने 52 किग्रा, कैप्टन चंद्रूप अखाड़े के तरुण ने 57 किग्रा, लाला ध्यानचंद अखाड़े के अजय ने 68 किग्रा में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीते। अंडर-17 आयु वर्ग में अच्युतानंद अखाड़े उज्जैन के आयुष चौधरी ने 45 किग्रा, एसटीसी भिवानी के गोविंद कुमार ने 49 किग्रा, चांदगीराम अखाड़े दिल्ली के नसीब ने 55 किग्रा, भूमनंद अखाड़े दिल्ली के हरिओम ने 60 किग्रा, एसटीसी हिसार के हिमांशु ने 65 किग्रा, एसटीसी हिसार क...