सीतामढ़ी, जून 30 -- बाजपट्टी। मधुरापुर पंचायत के पूर्व सरपंच व डुमरा कोर्ट के मुंशी बैद्यनाथ महतो की पीट-पीट कर हुई हत्या के बाद मधुरापुर गांव में गम और गुस्से माहौल है। स्थिति का आंकलन इस बात से किया जा सकता है कि जिस तीन कट्टे जमीन के लिए उनकी हत्या हुई। परिजनों ने उसी जमीन पर उनका दाह संस्कार कर दिया। उक्त जमीन आरोपी के घर से पांच कदम की दूरी पर तथा मृतक के घर से महज दस कदम की दूरी पर अवस्थित है। लोगों ने बताया कि जमीन के विवाद में कोर्ट में उनकी डिग्री हुई थी। इस कारण वे इस जमीन पर निर्माण कार्य आरंभ भी कर चुके थे। इसी से आक्रोशित आरोपियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया। मृतक वर्ष 2001 से 2005 तक वार्ड सदस्य तथा 2016 से 2021 तक मधुरापुर पंचायत के सरपंच रहे थे। वर्तमान मुखिया लालजी कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। सरपंच मो...