मोतिहारी, जुलाई 20 -- अरेराज, निसं। बिहार के चुनाव में सभी इस बार मंदिर, मस्जिद व जाति को नहीं अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट देंगे, इसका संकल्प दिलाने अरेराज की धरती पर आया हूं। अगर नेता वोट के नाम पर आपको पैसा देता है तो उसे छोड़ना नहीं है। पैसा लेकर भी अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए योग्य नेता के पक्ष में ही वोट डालना है। उक्त बातें जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार की देर शाम सोमेश्वर उच्च विद्यालय के मैदान में बिहार बदलाव रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के तन पर कपड़ा नहीं ,पैरों में चप्पल नहीं और नेता विकसित बिहार की चर्चा करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पंद्रह सालों में उन्होंने जिसका भी हाथ पकड़ा वो राजा हो गये। ग्यारह बारह लोगों को तो मुख्यमंत्री बना दिया। नेता के जीतने...