रांची, जनवरी 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर झारखंड के सभी जिलों में संवाददाता सम्मेलन के साथ मनरेगा बचाओ संग्राम की लड़ाई का आगाज कर दिया गया है। इस कड़ी में राज्य के सभी जिलों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने अपने-अपने जिले में संवाददाता सम्मेलन बुलाया। रांची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, महानगर अध्यक्ष कुमार राजा ने संवाददाता सम्मेलन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में संवाददाता सम्मेलन के आलावा 11 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ भीमराव आबेडकर की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पार्टी के तमाम वरीय नेत...