लखनऊ, मई 2 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू प्रदेश भर के डॉक्टरों को दिल के डॉक्टरों को दिल की बीमारियों के इलाज की बारीकियां बताएगा। इसके लिए विभाग के डॉक्टरों ने डिसीजन पाथवे इन कार्डियोलॉजी नाम की पुस्तक लिखी है। केजीएमयू और स्वास्थ्य विभाग ने जिलास्तर पर दिल के मरीजों के लिए एसटी-एलिवेशन मायोकार्डियल इन्फार्क्शन (एसटीईएमआई) कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत लखनऊ, हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को केजीएमयू में प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण के बाद डॉक्टर काफी हद तक अपने जिले के हार्ट के रोगियों का इलाज कर सकेंगे। इन डॉक्टरों को और मार्गदर्शन देने के लिए पुस्तक का विमोचन किया गया है। लारी कार्डियोलॉजी डॉ. अक्षय प्रधान ने बताया कि पुस्तक में विभाग के सभी डॉक्टरों ने योगदान दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...