रुद्रपुर, मई 4 -- रुद्रपुर। जिले में नीट शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिले के 6 केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की लंबी कतारें देखी गईं। रविवार को परीक्षा में 2386 में से 2326 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 60 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रशासन ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा परीक्षा (नीट) के लिए जिले में कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। अभ्यर्थियों की जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई। अपराह्न 2 बजे से परीक्षा शुरू हुई और सायं 5 बजे समाप्त हुई। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा। परीक्षा केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में अभिभावकों की भीड़ जुटी रही। दोपहर के समय कई स्थानों पर यातायात प्रभावित...