गोंडा, मई 2 -- गोंडा, संवाददाता। जिले में बगैर मान्यता लिए 163 स्कूल और मदरसों के संचालन पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। डीएम नेहा शर्मा ने सभी तहसीलदारों , खंड शिक्षा अधिकारियों और थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि अभियान चलाकर बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को बंद कराएं। बताया जा रहा है कि बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने इस संबंध में सूचना दी थी। बीएसए की ओर से जारी सूची के मुताबिक तरबगंज तहसील क्षेत्र में सबसे ज्यादा 47 अमान्य स्कूल बंद कराए जाएंगे। करनैलगंज में 35, मनकापुर में 40 और सदर के 41 स्कूलों पर कार्रवाई होगी। डीएम की ओर से जारी पत्र के मुताबिक जिले में जनमानस व विभिन्न प्रकार से गैर मान्यता विद्यालयों के विरुद्ध की गई शिकायत तथा अधिकारियों की के निरीक्षण के दौरान गैर मान्यता स्कूलों को बंद कराने के लिए कई नोटिस जारी किय...