प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए जिलों से संशोधित परीक्षा केंद्रों पर 3053 आपत्तियां मिली है। यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित 7448 केंद्रों की सूची जारी की थी, जिनमें 910 राजकीय, 3484 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और 3054 वित्तविहीन स्कूल शामिल थे। उसके बाद बोर्ड की वेबसाइट पर छात्रों, अभिभावकों, प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों से आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। पूरे प्रदेश से आठ हजार से आपत्तियां मिली थी। इन आपत्तियों का निस्तारण करते हुए प्रदेश के सभी 75 जिलों की जिलास्तरीय समितियों ने 8033 केंद्र निर्धारित किए थे, जिनमें 596 राजकीय, 3453 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और 3984 वित्तविहीन स्कूल शामिल थे। 17 दिसंबर को जारी इस सूची पर 22 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई थी। विभिन्न जिलों...