फिरोजाबाद, जून 23 -- शासन ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया । पीसीएस अधिकारियों के तबादले करने से जिले के दो उप जिलाधिकारी का स्थानांतरण हो गया। जनपद से दो एसडीएम के स्थानांतरण में डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय के पद पर तैनात शिव ध्यान पांडे का स्थानांतरण जनपद महोबा के लिए कर दिया गया। जबकि जिले की जसराना तहसील में एसडीएम के पद पर कार्यरत पुष्पेंद्र कुमार को इसी पद पर कानपुर नगर के लिए भेजा गया है। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। स्थानांतरित किए अधिकारियों को तत्काल अपनी नवीन तैनाती स्थल पर चार्ज लेने के निर्देश दे दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...