गया, फरवरी 17 -- जिले में खरीफ विपणन मौसम 2024-2025 के तहत धान खरीद की अंतिम तिथि तक निर्धारित लक्ष्य की 98.75 फीसदी धान की खरीद हुई है। 15 नवंबर 2024 से 15 फरवरी 2025 तक जिले के किसानों से सरकारी स्तर पर धान की खरीद की गई। करीब 27 हजार 862 किसानों ने चयनित पैक्स व व्यापार समिति के क्रय केंद्रों पर 1 लाख 93 हजार 065 टन धान की बिक्री की, जबकि धान खरीद का निर्धारित लक्ष्य 1 लाख 96 हजार टन था। सरकार की ओर से किसानों को धान का उचित मूल्य उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया धान खरीद अभियान जिले में 15 फरवरी को समाप्त हो गया। अंतिम तिथि तक जिले में लक्ष्य के 98.75 फीसदी धान की खरीदारी हो सकी। धान खरीद की शुरुआती दौर में क्रय केंद्रों के सुस्त रहने के कारण लक्ष्य को पाना मुश्किल दिख रहा था, लेकिन विभागीय लोगों के प्रयास से लक्ष्य से कुछ पीछे रहते ...