भदोही, मार्च 3 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में करीब 90 फीसदी गांव को माडल बनाया जा चुका है। चयनित गांव को माडल बनाने की दिशा में तीव्र वेग से काम कराया जा रहा है। पूर्व में 196 गांव को माडल बनाने का कार्ययोजना शासन को भेज गई थी। इसमें करीब दस करोड़ 51 लाख का बजट आया था था। वहीं, शेष को मिलाकर अब तक करीब 90 फीसदी गांव माडल बन चुके हैं। डीपीआरओ संजय कुमार मिश्र ने बताया कि जिले के कुल 546 ग्राम पंचायतों में 1061 गांव को माडल बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें 825 गांव को माडल बनाया जा चुका है। जबकि शेष बचे बीस फीसदी गांव शीघ्र ही माडल बन जाएंगे। इसे लेकर शासन स्तर से पूर्व में धन स्वीकृत हो गई थी। इसी दिशा में पंचायती राज विभाग द्वारा माडल गांव बनाने का काम चल रहा है। गांव में बदलाव और खुशहाली लाने की दिशा में माडल गांव बनाने की मुहिम शासन...