कटिहार, जुलाई 1 -- कटिहार। बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (एटक) ने आगामी 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है। जिला महासचिव द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को भेजी गई सूचना में बताया गया कि यह हड़ताल राष्ट्रीय मजदूर कन्वेंशन के निर्णय के आलोक में आयोजित हो रही है। कटिहार जिला के सभी विद्यालयों के रसोइए इस दिन काम का बहिष्कार करेंगे। रसोइयों ने न्यूनतम वेतन, स्थायीकरण, सामाजिक सुरक्षा सहित कुल 17 मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रतिरोध मार्च का आह्वान किया है, जो 9 जुलाई को सुबह 10 बजे राजेन्द्र स्टेडियम से समाहरणालय तक निकाला जाएगा। संगठन ने प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा जताई है और कहा है कि विद्यालय रसोइयों की उपेक्षा अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...