कटिहार, अक्टूबर 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में सितंबर माह के अनाज वितरण की समीक्षा शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय दिशा समिति की बैठक में की गई। सांसद सह समिति अध्यक्ष तारिक अनवर की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभागवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आंकड़े विशेष रूप से चर्चा में रहे। डीएसओ ने दी जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी के अनुसार सितंबर 2025 में जिले के 7,26,763 कार्डधारकों में से 5,95,668 परिवारों को अनाज मिला। यह कुल लक्ष्य का 81.96 प्रतिशत है। कोढ़ा (89.38 फीसदी), समेली (87.79 फीसदी), फलका (87.51 फीसदी) और प्राणपुर (87.18 फीसदी) जैसे प्रखंडों ने बेहतर कार्य किया है। वहीं बरारी (76.81 फीसदी), बारसोई (77.88 फीसदी) और कदवा...