मैनपुरी, नवम्बर 21 -- मैनपुरी। बिजली उपभोक्ताओं के लिए शुरू की जा रही बिजली बिल राहत योजना इस बार विद्युत चोरी के मामलों में उलझे लोगों को भी बड़ी राहत देगी। वर्तमान समय में लगभग 7850 बिजली चोरी के केस लंबित हैं। शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, ऐसे उपभोक्ता भी ओटीएस योजना का लाभ उठा सकते हैं और चरणवार मिल रही छूट के माध्यम से अपने दंड को कम करवा सकते हैं। प्रभारी अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि विद्युत चोरी से जुड़े उपभोक्ता एक दिसंबर से अपने संबंधित खंड कार्यालयों में जाकर योजना में पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए कुछ अनिवार्य शर्तें निर्धारित की गई हैं। विभाग का मानना है कि इस योजना से बड़ी संख्या में बकायेदार और बिजली चोरी में फंसे उपभोक्ता राहत प्राप्त करेंगे, जिससे राजस्व वसूली भी बेहतर होगी। खंड प्रथम में 1189...