एटा, जनवरी 27 -- अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के माध्यम से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहर के अंदर 65 स्थानों पर भारत माता पूजन कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने एक साथ एक ही समय शाम 06 बजे भारत माता पूजन किया। घंटाघर पर अमित चौहान सराफ, क्वॉलिटी तिराहे अंकुर शर्मा एडवोकेट केशव सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे डॉ. राजेंद्र सिंह चौहान, श्रृंगार नगर में सुभाष शर्मा, सावरकर नगर में राजीव गुप्ताए में, जनता दुर्गा मंदिर पर प्रदीप गुप्ता भामाशाह, शिकोहाबाद रोड पर सूर्यकांत परमार , पुलिया गर्वी पर डॉ. वैभव जैन, ककरावली पर पुष्पेंद्र सिंह, विश्वनाथ सिंह एवं योग शिक्षक मृदुल के संयोजन में आवागढ़ हाउस में पृथक पृथक स्थानों पर, डाक बंगलिया पर प्रेम बाबू कुशवाह काली मंदिर शांति नगर श्याम सुंदर शुक्ल, अशोक नगर में नितिन चंद्रेश, शांति...